Khandwa News: साढ़े तीन लाख से ज्यादा रुद्राक्षों से बनाया शिवलिंग, 24 घंटे 59 दिनों तक अखंड ॐ नमः शिवाय जाप से होगा अभिमंत्रित

Khandwa News: साढ़े तीन लाख से ज्यादा रुद्राक्षों से बनाया शिवलिंग, 24 घंटे 59 दिनों तक अखंड ॐ नमः शिवाय जाप से होगा अभिमंत्रितShivling made from Rudraksh in Khandwa

Khandwa News: साढ़े तीन लाख से ज्यादा रुद्राक्षों से बनाया शिवलिंग, 24 घंटे 59 दिनों तक अखंड ॐ नमः शिवाय जाप से होगा अभिमंत्रित

Shivling made from Rudraksh in Khandwa

Modified Date: July 17, 2023 / 11:54 am IST
Published Date: July 17, 2023 11:54 am IST

खंडवा : Shivling made from Rudraksh in Khandwa सावन में अनोखा अनुष्ठान अतिप्राचीन महादेवगढ़ मंदिर पर बना रुद्राक्ष का विशाल शिवलिंग। साढ़े तीन लाख से ज्यादा रुद्राक्षों से बना शिवलिंग 24 घंटे 59 दिनों तक अखंड ॐ नमः शिवाय जाप से अभिमंत्रित होंगे।  रुद्राक्ष सावन समापन के दिन श्रद्धालुओं को वितरित किए जायेंगे रुद्राक्ष। पवित्र श्रावण माह में शिवभक्त अपने आराध्य भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान कर रहे है, लेकिन एमपी के खंडवा में स्थित अतिप्राचीन महादेवगढ़ मंदिर पर एक अनोखा धार्मिक अनुष्ठान हो रहा है,जिसमें नेपाल से लाए गए लगभग साढ़े तीन लाख रुद्राक्षों से विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है।

Pendra News: सावन के दूसरे सोमवार में बना सोमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु और कांवड़िए

श्रावण की शुरुआत के साथ ही यहां अखंड “ॐ नमः शिवाय” शुरू हो गया है, जो 24 घंटे 59 दिनों तक सतत जारी रहेगा। अनवरत चलने वाले इस जाप से उन लाखों रुद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जा रहा है, जिनका वितरण सावन के समापन पर किया जाएगा। मंदिर के पुजारी पंडित अश्विन खेड़े ने बताया कि नेपाल से लाए गए साढ़े तीन लाख से अधिक रूद्राक्षों से विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है। यह लाखों रुद्राक्ष 24 घंटे 59 दिनों तक अखंड “ॐ नमः शिवाय” के जाप से अभिमंत्रित किए जा रहे हैं। श्रावण माह के समापन अवसर पर यह रुद्राक्ष सभी श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे।

 ⁠

Indore News:पर्यावरण मित्र अभियान के तहत हरियाली महोत्सव की शुरुआत, महापौर सहित रहवासियों ने 1 लाख पौधे लगाने का लिया संकल्प

Shivling made from Rudraksh in Khandwa इस अनोखे अनुष्ठान के माध्यम से एक शंकर से अनेक शंकर घर-घर तक पहुंचेंगे। अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालु विशाल पासी का कहना है, कि वह रोजाना यहां पहुंच कर “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते हैं और इस धार्मिक अनुष्ठान में अपनी आहुति प्रदान करते हैं। इसके साथ ही यहां महिलाओं ने 11 लाख मिट्टी के पार्थेश्वर शिवलिंग बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए मातृशक्ति द्वारा रोजाना मिट्टी से पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण भी किया जा रहा है।

Raipur News: छत्तीसगढ़ में अगले 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन जिलों पर जारी किया ऑरेंज,यलो अलर्ट

Shivling made from Rudraksh in Khandwa मंदिर समिति की स्नेहा पाराशर ने बताया कि इस आयोजन को लेकर हम विगत एक माह से तैयारियां कर रहे हैं, जिसके बाद यहां रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण तथा पूजन करने के लिए पहुंच रही हैं। नगर के अलग-अलग क्षेत्र से रोजाना यहां मात्र शक्ति आती है और पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण तथा पूजन करती है, यह अनुष्ठान पूरे 59 दिनों तक जारी रहेगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"