Khargone News | Photo Credit: IBC24 File
धनेंद्र प्रताप सिंह/खरगोन: Khargone News मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दो बच्चों की मां को एक युवक के प्यार हो गया। जिसके बाद महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई और शादी भी रचा ली।
Khargone News मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले की भगवानपुरा थाना क्षेत्र की है। दरअसल, यहां दो महीने पहले एक महिला अचानक अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तफ्तीश में पता चला कि महिला रीवा जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में रह रही है। खरगोन पुलिस परिजनों के साथ रीवा पहुंची और महिला को दस्तयाब किया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि महिला खरगोन जिले की रहने वाली है। खरगोन के भगवानपुरा थाने में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज था जिसकी खरगोन पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस इसकी जानकारी लगी कि उक्त महिला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रह रही है। जिसकी परिजनों के साथ आई पुलिस ने दस्तयाब की है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
महिला विवाहित है महिला के दो बच्चे भी हैं। महिला अपने पति के साथ इंदौर में रहती थी जिसका पड़ोस में रहने वाले किसी और से संबंध हो गया और दो माह पूर्व उसी लड़के के साथ रीवा चली आई। जो बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रह रही थी। महिला ने पुलिस के सामने कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, बल्कि अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती है।