MP News: प्यार को पाने दो बच्चों की मां ने पार की हर बाधा.. पैसे नहीं बचे तो मालगाड़ी में किया इतने किमी का सफर, इस जिले के लड़के के साथ रचाई शादी
प्यार को पाने दो बच्चों की मां ने पार की हर बाधा.. Mother of two children overcomes every obstacle to find love in Vidisha
Jija Sali News | Photo Credit: IBC24
विदिशाः MP News: प्यार अंधा होता है.. ये कहावत को आपने सुनी ही होगी। जब किसी से प्यार होता है तो उम्र, जाति या धर्म कुछ नजर नहीं आता। प्यार के पाने के लिए इंसान काफी हद तक चला जाता है, चाहे वो जुर्म का ही रास्ता क्यों ना हो। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से सामने आया है। अपने प्रेमी को पाने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला की रहने वाली दो बच्चों की मां को विदिशा आ गई। दोनों ने पहले भोपाल जिले की बैरसिया में आर्य समाज मंदिर से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों का परिचय सोशल मीडिया के जरिए हुआ था।
MP News: देश के पूर्वोत्तर राज्यों में शामिल त्रिपुरा की राजधानी अगरतला की रहने वाली 28 वर्षीय महिला की दोस्ती विदिशा के ग्राम चिड़ौरिया के रहने वाले एक युवक से हो गई थी। दोनों घंटों तक मोबाइल पर बात करते रहते थे। जब प्यार परवान चढ़ा तो महिला 2315 किलोमीटर दूर का सफर तय करके युवक से मिलने विदिशा चली आई और दोनों ने बैरसिया के आर्य समाज मंदिर से विवाह कर लिया। जब पहले पति को इसकी जानकारी लगी तो वह त्रिपुरा पुलिस को साथ लेकर विदिशा पहुंच गया…. इस मामले में पुलिस द्वारा महिला की काउंसलिंग की गई लेकिन वह किसी भी सूरत में वापस त्रिपुरा जाने को तैयार नहीं हुई।
महिला का कहना है कि उसने अपनी सोने की चैन बेची और अगरतला से कोलकाता हवाई जहाज से आई थी। इसके बाद जब उसके पास पैसे नहीं बचे तो वह अपने दोनों बच्चों को लेकर मालगाड़ी के डिब्बे में बैठ गई। महज 500 सौ रुपए हाथ में लेकर महिला ने दो दिन तक मालगाड़ी के डिब्बे में सफर किया और विदिशा आ गई। दोनों बच्चों के साथ रात भर स्टेशन पर ही रुकी रही और सुबह किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से उसने अपने प्रेमी को फोन लगाया तो वह उसको स्टेशन लेने पहुंच गया। महिला की वर्ष 2012 में शादी हुई थी जिसके 5 साल और 10 साल के दो बच्चे हैं, वहीं दूसरी ओर विदिशा के चिड़ौरिया गांव में रहने वाले 30 वर्षीय युवक की अभी तक शादी नहीं हुई थी।

Facebook



