MP Assembly Bypolls 2024: मतदान शुरू होने से पहले EVM खराब, मॉक पोल में हुई देरी, इस विधानसभा सीट का है मामला

मतदान शुरू होने से पहले EVM खराब, मॉक पोल में हुई देरी, MP Assembly Bypolls 2024 Vijaypur EVM malfunctioned before voting began

MP Assembly Bypolls 2024: मतदान शुरू होने से पहले EVM खराब, मॉक पोल में हुई देरी, इस विधानसभा सीट का है मामला

MP Assembly Bypolls 2024

Modified Date: November 13, 2024 / 06:58 am IST
Published Date: November 13, 2024 6:52 am IST

श्योपुरः MP Assembly Bypolls 2024 मध्यप्रदेश विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के बाद सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,54,817 है, जिसमें 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिला और 103 सेवाकर्मी मतदाता शामिल हैं। जबकि बुधनी में 2,76,604 मतदाता हैं जिनमें 1,47,197 पुरुष, 1,33,401 महिला और 195 सेवाकर्मी वोटर शामिल हैं। मतदान केंद्रों की बात करें तो विजयपुर में 327 मतदान केंद्र हैं, जबकि बुधनी के लिए यह आंकड़ा 363 है।

Read More : Raipur Dakshin Upchunav 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान आज, सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगी वोटिंग 

MP Assembly Bypolls 2024 इसी बीच विजयपुर सीट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मतदान क्रमांक 132 में मतदान के लिए लाई गई वोटिंग मशीन खराब हो गई। इस वजह से वहां मतदान के पहले मॉक पोल नहीं हो पाया। आनन-फानन में पोलिंग अफसरों ने नई मशीन मंगवाई, जिसके बाद मॉक पोल शुरू हो पाया।

 ⁠

Read More : Road Accident : बड़ा हादसा, नदी में गिरी बारातियों से भरी बस, 16 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

बता दें कि विजयपुर विधानसभा श्योपुर जिले में स्थित है। यह एक आदिवासी बहुल सीट है। यहां उपचुनाव कांग्रेस से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत के दल बदलने के कारण हो रहा है। अब रावत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार दल बदलकर आमने-सामने हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।