MP शीतकालीन सत्र: खाद संकट, OBC आरक्षण समेत कई मुद्दों की रहेगी गूंज, पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

उपचुनाव में पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव, रैगांव से कल्पना वर्मा और जोबट से सुलोचना रावत विधायक पद की शपथ लेंगे।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: December 20, 2021 11:22 am IST
MP शीतकालीन सत्र: खाद संकट, OBC आरक्षण समेत कई मुद्दों की रहेगी गूंज, पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक लेंगे शपथ

Mp shitkalin satra : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। उपचुनाव में पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव, रैगांव से कल्पना वर्मा और जोबट से सुलोचना रावत विधायक पद की शपथ लेंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इसके साथ ही आज मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) अधिनियम 2021 पेश किया जाएगा। इसके अलावा छिंदवाड़ा विवि का नाम राजा शंकरशाह के नाम पर करने, मप्र काष्ठ चिरान संशोधन,भू-राजस्व संहिता में संशोधन संबंधी विधेयक भी पेश किए जाएंगे। वहीं सदन में खाद संकट, ओबीसी आरक्षण समेत कई मुद्दों की गूंज रहेगी। बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस ने सदन में वार-पलटवार की रणनीति बनाई है।

यह भी पढ़ें:  एशिया के दूसरे सबसे बड़े गिरजाघर कुनकुरी में कम हुई क्रिसमस की रौनक, Omicron Variant ने लगाया ग्रहण

वहीं वित्त विभाग,राजस्व विभाग,ऊर्जा विभाग,उच्च शिक्षा विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए कल्याण संबंधी समिति और पिछड़े वर्ग के लिए कल्याण समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए भी प्रस्ताव रखा जाएगा। सदन में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत व अन्य के हैलीकॉप्टर हादसे में निधन पर श्रध्दांजलि दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें:  पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर रोक के बाद गरमाई सियासत, BJP-Congress एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

प्रश्नकाल में सीधे पूरक प्रश्न पूछ सकेंगे विधानसभा के सदस्य

विधानसभा में प्रश्नकाल के लिए व्यवस्था बदली गई है। जिसके बाद अब प्रश्नकाल में विधानसभा के सदस्य सीधे पूरक प्रश्न पूछ सकेंगे। वहीं सत्र में अब सदस्य लिखित प्रश्न नहीं पूछेंगे और न ही मंत्री लिखित में उत्तर पढ़ेंगे। सदस्य को सीधे तौर पर पूरक प्रश्न पूछना होगा। बता दें कि प्रश्नकाल में प्रश्न पूछने का ज्यादा लोगों मौका मिले, इसके लिए बदली गई व्यवस्था। बता दें कि विधानसभा में आयोजित सर्वदलीय बैठक में इसे लेकर सहमति बनी है।

यह भी पढ़ें:  52 जिलों में श्रीरामचरित मानस अयोध्या कांड पर होगी ऑनलाइन परीक्षा, ज्यादा अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को कराई जाएगी अयोध्या की यात्रा