Reported By: Anshul Mukati
,MP Bhojshala News | Photo Credit: AI
धार: धार की ऐतिहासिक भोजशाला (MP Bhojshala News) में आज वसंत पंचमी पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक पूजा और इबादत दोनों का आयोजन हुआ। मां वाग्देवी के चित्र को भोजशाला के भीतर स्थापित कर हिंदू संगठनों ने अखंड पूजा का आयोजन किया, वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत तय समय पर नमाज भी अदा की गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरा दिन प्रशासन की निगरानी में यह आयोजन संपन्न हुआ।
Dhar News: सूर्योदय से पहले ही भोजशाला परिसर में तैयारियां शुरू हो चुकी थीं, हिंदू संगठनों ने मां वाग्देवी के तेल चित्र को भोजशाला के भीतर ले जाकर विधिवत स्थापित किया, रात से ही अखंड पूजन की तैयारी चल रही थी, सुबह होते ही पूजा, हवन और मंत्रोच्चार शुरू हो गया, दिन भर भोजशाला में अखंड पूजा, महाआरती, धर्मसभा और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। हिंदू समुदाय बड़ी संख्या में परिसर के बाहर जुटा, जबकि सुरक्षा के मद्देनज़र मीडिया को भोजशाला के बाहर ही रखा गया। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन और सीसीटीवी से लगातार निगरानी की गई। दोपहर 1 से 3 बजे के बीच सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत नमाज की भी अनुमति दी गई। प्रशासन ने नमाज के लिए परिसर में अलग स्थान और अलग रास्ते की व्यवस्था की। बैंड गाड़ी में नमाज अदा करने वालों को भीतर पहुंचाया गया और नमाज के बाद उसी व्यवस्था के तहत बाहर निकाला गया।
भोजशाला में अखंड पूजा को लेकर हिंदू पक्ष ने प्रेस वार्ता की विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने आज की व्यवस्था के लिए सरकार का धन्यवाद किया। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि आज हमने अखंड पूजा की है। 2026 में 1000 साल इस मंदिर को हो रहे हैं उस दिन हम प्राण प्रतिष्ठा करना चाहेंगे, पहले भी तीन बार ऐसे मौके आए लेकिन तब पुलिस ने हिंसा की और हवन में पानी भी गिराया, यह एक शुरुआती विजय है। आगे संकल्प के साथ मुकदमा लड़ा जाएगा। वही लंदन में मौजूद मूर्ति को वापस लाने के सवाल पर आलोक कुमार ने कहा कि लंदन में मौजूद मूर्ति को वापस लाने के लिए सरकार से बात करेंगे, एएसआई ने जो सर्वे किया है उसमें कई बाते निकल कर सामने आई है।