MP बीजेपी ने की पहले वॉट्सएप प्रमुख की नियुक्ति, वॉट्सएप के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश

MP BJP appoints first WhatsApp head: नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं में देश के प्रति जो भाव दुनियाभर में जागा है और जिस तरह से आज दुनिया भारत की ओर देख रही है, उससे उन्हें गर्व महसूस होता है और इसलिए उन्होंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया है।

MP बीजेपी ने की पहले वॉट्सएप प्रमुख की नियुक्ति, वॉट्सएप के जरिए मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश

MP BJP appoints first WhatsApp head

Modified Date: November 17, 2024 / 06:00 pm IST
Published Date: November 17, 2024 6:00 pm IST

भोपाल: MP BJP appoints first WhatsApp head रोज रोज डिजिटल होते इस युग में अब बीजेपी ने अपने संगठन को और मजबूत बनाने के लिए पहली बार वॉट्सएप प्रमुख बनाने का काम शुरू किया है। इतना ही नहीं प्रदेश का पहला वॉट्सएप प्रमुख भी बना दिया गया है। भोपाल के रहने वाले रामकुमार चौरसिया जो कि प्राइवेट जॉब करते हैं, वे मध्यप्रदेश के पहले वॉट्सएप प्रमुख बनाए गए हैं।

रामकुमार चौरसिया ने एमएससी तक पढ़ाई की है। मूल रूप से वे रायसेन जिले के रहने वाले हैं, लेकिन वे कई वर्षों से भोपाल में ही रह रहे हैं। बीजेपी में उनका बूथ क्रमांक 223 है। रामकुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित हैं और उन्हीं की वजह से उनका झुकाव बीजेपी की तरफ हुआ। रामकुमार ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं में देश के प्रति जो भाव दुनियाभर में जागा है और जिस तरह से आज दुनिया भारत की ओर देख रही है, उससे उन्हें गर्व महसूस होता है और इसलिए उन्होंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया है।

रामकुमार को बीजेपी ने प्रदेश का पहला वॉट्सएप प्रमुख बनाया है। रामकुमार की कोशिश होगी कि पार्टी की विचारधारा और सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने बूथ के सभी मतदाताओं तक वॉट्सएप के जरिए पहुंचा जाए।

 ⁠

इसके पहले संगठन चुनाव को लेकर तैयारी शुरू करते हुए हाल ही में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के वार्ड-80 से खुद पन्ना प्रमुख बनकर बूथ संगठन पर्व का उद्घाटन किया था। बीजेपी ने हर बूथ पर 12 पदाधिकारियों का एक ढांचा तैयार किया है, जिसे पूरे प्रदेश के सभी 65,015 बूथ तक लेकर जाया जाएगा। हर बूथ पर सबसे पहले एक बूथ अध्यक्ष होगा। फिर बूथ मंत्री, BLA-2 जो कि पार्टी कार्यकर्ता होगा।

संगठन द्वारा जो जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, उनमें वॉट्सएप प्रमुख, मन की बात प्रमुख, हितग्राही प्रमुख, पन्ना प्रमुख आदि होंगे। हर बूथ में 12 लोगों की जो कार्यसमिति बनेगी, उसमें तीन महिलाओं का होना अनिवार्य किया गया है, ताकि संगठन में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ सके।

read more: Pushpa 2 Trailer Launch: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, ‘पुष्पा-2 द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ लॉन्च, आप भी देखें यहां

read mroe:  MPPSC Exam 2024: MPPSC के एग्जाम में कम हुई अभ्यर्थियों की संख्या, 109 पदों के लिए आयोजित की गई थी परीक्षा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com