मप्र : वीडियो में भाजपा विधायक पुलिस अधिकारी के पैरों पर गिरते नजर आये

मप्र : वीडियो में भाजपा विधायक पुलिस अधिकारी के पैरों पर गिरते नजर आये

मप्र : वीडियो में भाजपा विधायक पुलिस अधिकारी के पैरों पर गिरते नजर आये
Modified Date: October 10, 2024 / 01:04 am IST
Published Date: October 10, 2024 1:04 am IST

भोपाल, नौ अक्टूबर (भाषा) सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पैरों पर कथित तौर पर गिरते हुए और यह आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है कि कुछ अन्य पुलिसकर्मी गुंडों से उसकी ‘‘हत्या’’ करवाना चाहते हैं।

इस कथित वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनुराग पांडे के सामने फर्श पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा नीचे की तरफ है और दोनों हाथ फैले हुए दिखाई दे रहे हैं।

मऊगंज के विधायक पटेल को पांडे से यह कहते हुए सुना जाता है कि उन्होंने और अन्य पुलिस अधिकारियों ने गुंडों से उनकी ‘‘हत्या’’ करने के लिए कहा है।

 ⁠

वीडियो में पांडे सत्तारूढ़ दल के विधायक के आरोपों का खंडन करते दिखाई दे रहे हैं।

भाषा पारुल

देवेंद्र


लेखक के बारे में