MP BJP Released the Fourth List : बीजेपी की आई चौथी लिस्ट, इन नामों पर लगी मुहर
CG IPS Transfer
MP BJP Released the Fourth List: भोपाल। आज मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों के तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जिसे मिलेकर कुल 136 पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 39, दूसरी लिस्ट में 39 ओर चौखी लिस्ट में एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी। जिसके बाद आज चौथी लिस्ट में 57 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है। इसमें सारे सिटिंग एमएलए को टिकट दिया गया है।
PRESS RELEASE–4th List of … by ishare digital
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



