सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने IBC24 से की खास बातचीत, यौन शोषण जैसे आरोपों को लेकर कही ये बात
MP Braj Bhushan Sharan Singh talks to IBC24: आईबीसी24 से बातचीत करने पर सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने एक बयान दिया है।
MP Braj Bhushan Sharan Singh talks to IBC24
MP Braj Bhushan Sharan Singh talks to IBC24 इंदौर। सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का मामला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच आईबीसी24 से बातचीत करने पर सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ चुनाव में नियम से नाम नहीं जोड़े गए। भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव में उनके ही विचारधारा के लोग हैं। नियम वाले इतने लोग जुड़े है वो नियम से सब बना लेंगे। इतना ही नहीं सांसद ने यौन शोषण के आरोपों को लेकर कहा कि वो मामला अभी कोर्ट में है उस पर कुछ नहीं कहूंगा।

Facebook



