MP BUDGET 2022 UPDATE : वित्तमंत्री ने कहा- अलग से रख गया चाइल्ड बजट, पुरानी पेंशन पर विचार नहीं, कर्मचारियों को 31% DA दिया

चाइल्ड बजट इस बार अलग से रखा है। चाइल्ड बजट में 17 विभागों में 57 हजार करोड़ से ऊपर का बजट रखा गया है इसमें 220 योजनाएं शामिल हैं। MP BUDGET 2022 UPDATE: Finance Minister said - Child budget kept separately, old pension not considered, 31% DA given to employees

MP BUDGET 2022 UPDATE : वित्तमंत्री ने कहा- अलग से रख गया चाइल्ड बजट, पुरानी पेंशन पर विचार नहीं, कर्मचारियों को 31% DA दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: March 9, 2022 2:35 pm IST

भोपाल। MP BUDGET 2022 UPDATE : मध्यप्रदेश विधानसभा में आज बजट प्रस्तुत करने के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बयान आया हैं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग पर वित्त मंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को 31% DA दिया गया है सरकार ने कोई कमी नहीं रखी है। पुरानी पेंशन योजना पर कोई विचार नहीं किया गया है।चाइल्ड बजट इस बार अलग से रखा है। चाइल्ड बजट में 17 विभागों में 57 हजार करोड़ से ऊपर का बजट रखा गया है इसमें 220 योजनाएं शामिल हैं।

MP BUDGET 2022 UPDATE : बजट भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे पर वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष से जनता सवाल पूछेगी बजट क्यों नही सुनने दिया। विधानसभा की नियम प्रक्रिया विपक्ष को पता नहीं है क्या ? उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है विधानसभा पूरी चले,दूसरी तरफ बजट भाषण तक नहीं सुन रहे।

ये भी पढ़ें: CG Budget 2022: हिंदी मीडियम के 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल होंगे शुरू.. 6 नए तहसील का भी ऐलान

 ⁠

चाइल्ड बजट इस बार अलग से रखा है। चाइल्ड बजट में 17 विभागों में 27 हजार करोड़ से ऊपर का बजट रखा गया है इसमें 220 योजनाएं शामिल हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना पर बजट आधारित है। बजट में प्रदेश के हर नागरिक के मन की बात है, मध्यप्रदेश का नागरिक जो चाहता है बजट में वह है। विकास के काम के लिए हर विभाग को पर्याप्त बजट दिया है, जल जीवन मिशन से हर घर में नल से जल पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें: जल्दी ही फॉर्म में लौटेंगी शेफाली , नेट पर अच्छा खेल रही है : झूलन

MP BUDGET 2022 LIVE:

देवड़ा ने कहा कि केंद्र की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की मंशा है, केंद्र से 2022-23 में 44 हजार करोड़ लेने की कोशिश की गई है, इन योजनाओं में प्रदेश से भी लगभग 25 हजार करोड़ रु लगेगा। जिसको लेकर हम संसाधन बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल | CM Bhupesh Baghel की घोषणा| Chhattisgarh Budget 2022


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com