MP Cabinet Decisions. Image Source- IBC24
भोपालः MP Cabinet Decisions मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सरकार ने बड़वाह-धामनोद मार्ग को फोर लेन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एमपीआरडीसी इसका निर्माण करेगी। इस सड़क के निर्माण में दो हजार पांच सौ करोड़ रु की लागत आएगी। इसके अलावा सरकार ने आंगनबाड़ी सेवा योजना को आगे भी जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 2026 और 2027 तक योजना को निरंतर जारी रखा जाएगा।
MP Cabinet Decisions कैबिनेट बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देते हुए लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्री जेपी नड्डा आने वाले दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर आएंगे। 23 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 2 मेडिकल कॉलेजो समेत अन्य विकास कार्यों की सौगात देंगे। 25 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर और रीवा दौरे पर रहेंगे। ग्वालियर में एमपी ग्रोथ कॉन्क्लेव में वें शामिल होंगे, जहां दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि पूजन करेंगे।
इन्हे भी पढ़ें:-