संकटमोचन राम भक्त हनुमान के सहारे प्रदेश कांग्रेस, 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का होगा आयोजन
MP Congress with the help of Sankatmochan Ram devotee Hanuman: चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब राम भक्त हनुमान के सहारे है।
karnataka assembly election 2023
MP Congress with the help of Sankatmochan Ram devotee Hanuman : भोपाल। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी अब राम भक्त हनुमान के सहारे है। पीसी शर्मा हनुमान चालीसा का आयोजन कराने जा रही है। आज 51 हजार हनुमान चालीसा पाठा का आयोजन किया जा रहा है। कोटरा में शाम चार बजे से हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
read more : Sita Navami 2023 : आज है सीता नवमी, यहां जाने पूजन करने का शुभ मुहूर्त और व्रत की विधि

Facebook



