मप्र : दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, 27 घायल |

मप्र : दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, 27 घायल

मप्र : दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, 27 घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : April 9, 2022/10:18 pm IST

बड़वानी/शहडोल (मप्र), नौ अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के बड़वानी और शहडोल जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।

सहायक उप निरीक्षक सुनील रघुवंशी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 30 लोगों को लेकर जा रहा एक वाहन बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर नागलवाड़ी थानाक्षेत्र में 60 फुट गहरी खाई में गिर गया।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में 40 वर्षीय एक महिला और 3 वर्षीय एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रघुवंशी ने बताया कि इस संबंध में वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस बीच, जयसिंहनगर के थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि शहडोल जिले में कनाड़ी गांव के समीप शुक्रवार को बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गये।

उन्होंने कहा हादसे के वक्त बोलेरो सवार लोग मैहर शारदा माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

भाषा सं रावत रावत राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)