बैतूल (मप्र), 18 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले स्थित एक बांध में बृहस्पतिवार को दो लड़कियों सहित चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
शाहपुर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर शाहपुर थानांतर्गत आने वाले आमागोहान ग्राम में घटित हुई।
उन्होंने कहा कि कशिश लाहोरिया (18), आयशा खोखर (14), निखिल धौलपुरिया (18) एवं प्रतीक धौलपुरिया (16) आमागोहान स्थित बांध पर नहाते समय गहरे पानी में चले गये, जिससे चारों बच्चे एक-एक कर डूब गए।
मीणा ने बताया कि चारों शवों को बांध के पानी से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की उम्र 14 से 18 साल के बीच थी और उनमें से दो लड़के चचेरे भाई थे।
भाषा सं रावत रावत राजकुमार
राजकुमार