PM मोदी पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने साधा निशाना, इन मुद्दों को लेकर की सवालों की बौछार

MP Leader of Opposition Govind Singh on PM Modi: गोविंद सिंह ने कहा कि महंगाई पर प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं कहा है।

PM मोदी पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने साधा निशाना, इन मुद्दों को लेकर की सवालों की बौछार

MP Leader of Opposition targeted PM Modi on Manipur incident

Modified Date: June 27, 2023 / 04:47 pm IST
Published Date: June 27, 2023 4:47 pm IST

MP Leader of Opposition Govind Singh on PM Modi : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एक साथ 5 नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से दो वंदेभारत ट्रेनें अकेले मध्य प्रदेश के लिए चलाई गई हैं। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे बड़ी सौगात माना जा रहा है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भोपाल के नेहरू स्टेडियम में आयोजित ’मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के करीब 10 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही संवाद किया।

read more : मुंबई की बारिश से निपटने के लिए सामने आया ऑटोरिक्शा का नया डिजाइन, तस्वीरें जमकर हो रही वायरल

 

 ⁠

MP Leader of Opposition Govind Singh on PM Modi : वहीं पीएम के बयानों पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। गोविंद सिंह ने कहा कि महंगाई पर प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ नहीं कहा है। उल्टा महंगाई के नाम पर पाकिस्तान, श्रीलंका से भारत की तुलना की। हिंदू मुस्लिम को कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी करती है। हिंदू और मुसलमानों को भड़काने का काम बीजेपी ही करती है। साथ ही कहा कि महंगाई बेरोजगारी और किसान के मुद्दे पर चुप्पी साधी है। भ्रष्टाचार और मणिपुर पर पीएम मोदी के पास बोलने का समय तक नहीं है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years