kamalnath shivraj tweet war: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों सवालों की सियासत जारी है। एक दिन के ब्रेक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम कमलनाथ से दो सवाल फिर पूछे हैं। सीएम शिवराज ने पूछा कि -पीएम सम्मान निधि में जब पीएम पैसा दे रहे थे, तब कमलनाथ से केंद्र सरकार किसानों के नाम मांग रहे थे आधे-अधूरे नाम दिए। आपने ऐसा क्यों किया कमलनाथ, बताइए आपने नाम क्यों नहीं दिए, यदि समय से नाम भेज देते तो आपका क्या बिगड़ जाता ?
kamalnath shivraj tweet war: कमलनाथ ने किसानों से फसल खरीदी का भुगतान तीन दिन में करने का वादा किया था। आपने भुगतान तो छोड़ो किसानों की फसल तक नहीं खरीदी, कांग्रेस झूठे वादे करती है कमलनाथ झूठ बोलते है। वहीं प्रश्नोत्तर के बीच कमलनाथ का सवाल पर जवाब आया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी आज मुख्यमंत्री शिवराज से ट्वीट से दो सवाल किए है।
kamalnath shivraj tweet war: कमलनाथ ने पीएम सम्मान निधि और रकम की रिकवरी को लेकर सवाल किया है। कमलनाथ ने लिखा है कि- मेरा सीधा सवाल है की पीएम सम्मान निधि में लाखों किसानों के पास पैसा वापस करने का नोटिस क्यों आ रहा है? या आपने जानबूझकर किसानों को कर्ज के जाल में फंसा देने के लिए यह चाल चली है?या इस रकम की रिकवरी किसानों से ना करा कर आप अपनी जेब से करेंगे?
kamalnath shivraj tweet war: दूसरा सवाल, मैंने किसानों को गेहूं पर ₹160 बोनस दिया था। आपकी सौदेबाजी की सरकार बनते ही आप ने किसानों का बोनस बंद कर दिया। किसानों से आपको इतनी दुश्मनी क्यों है? इसका जवाब मध्य प्रदेश के किसान आप से चाहते हैं।
शिवराज जी आज दो सवाल पूछने से पहले यह तो बता देते कि कल सवाल कम पड़ गए थे, यह हिम्मत जवाब दे गई थी।
मेरा सीधा सवाल है की पीएम सम्मान निधि में लाखों किसानों के पास पैसा वापस करने का नोटिस क्यों आ रहा है? क्या आपने जानबूझकर किसानों को कर्ज के जाल में फसा देने के लिए यह चाल चली है?— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 3, 2023
क्या इस रकम की रिकवरी किसानों से ना करा कर आप अपनी जेब से करेंगे?
दूसरा सवाल, मैंने किसानों को गेहूं पर ₹160 बोनस दिया था। आपकी सौदेबाजी की सरकार बनते ही आप ने किसानों का बोनस बंद कर दिया। किसानों से आपको इतनी दुश्मनी क्यों है? इसका जवाब मध्य प्रदेश के किसान आप से चाहते हैं?— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 3, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाभी पर बुरी नीयत रखता था देवर, मां-बाप के सामने…
11 hours ago