नई दिल्लीः आजकल हर रोज देश से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पति आत्महत्या कर अपनी जान दे रहा है। हर किसी के मरने के पीछे की वजह एक ही है पत्नी। जी हां ज्यादातर मामलों में देखा गया है जिसमें अगर कोई शादीशुदा पुरुष आत्महत्या कर रहा है, तो इसका जिम्मेदार वह अपनी बीवी को बता रहा है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है। यहां भी युवक ने पत्नी और ससुराल वालों प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली।
युवक ने मरने से पहले एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसने पत्नी और सास-ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वीडियो में युवक कह रहा है कि वह अपनी बच्ची से मिलने ससुराल गया था, लेकिन उसके ससुराल वालों ने मिलने नहीं दिया। इससे आहत होकर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।