MP News: महिला पुलिस अधिकारी ही निकली चोर! सहेली के घर से मोबाइल और नकदी ले भागी डीएसपी, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
महिला पुलिस अधिकारी ही निकली चोर! सहेली के घर से मोबाइल और नकदी ले भागी डीएसपी, MP News: Bhopal PHQ's female DSP turns out to be a thief
- पीएचक्यू में पदस्थ महिला डीएसपी पर चोरी का मामला दर्ज।
- आरोपी डीएसपी पर दो लाख रुपए और मोबाइल चोरी का आरोप।
- घटना सीसीटीवी में कैद, डीएसपी फरार, पुलिस कर रही तलाश।
भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में पदस्थ एक महिला डीएसपी पर चोरी का गंभीर आरोप लगा है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
MP News: जानकारी के मुताबिक, महिला डीएसपी पर अपनी एक परिचित सहेली के घर से मोबाइल फोन और करीब दो लाख रुपए नकद चोरी करने का आरोप है। फरियादी महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहाने गई थी, तभी आरोपी डीएसपी उसके घर में घुस आई और बैग से नकदी और मोबाइल लेकर चली गई। टना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें डीएसपी को घर में आते-जाते और हाथ में नोटों की गड्डी लिए हुए देखा जा सकता है।\
पीड़िता की शिकायत पर जब पुलिस ने जांच के बाद डीएसपी से मोबाइल फोन तो दिलवा दिया, लेकिन नकदी अब तक नहीं मिली है। चोरी की घटना सामने आने के बाद से ही आरोपी महिला डीएसपी फरार बताई जा रही हैं। इधर, पीएचक्यू ने भी आरोपी अधिकारी को नोटिस जारी किया है, जबकि जहांगीराबाद थाना पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Facebook



