MP News: अंधविश्वास में हत्यारा बना कलयुगी पिता! बेटी की तबीयत बिगड़ी तो पिता ने जूते से की पिटाई, जान बचाकर भागी तो पत्थर से कुचला, मौके पर मौत
अंधविश्वास में हत्यारा बना कलयुगी पिता! बेटी की तबीयत बिगड़ी तो पिता ने जूते से की पिटाई, MP News: Father kills daughter in Sidhi on suspicion of witchcraft
सीधी: Sidhi News लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बाद भारतीय समाज में अंधविश्वास का खेल जारी है। मध्यप्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से अंधविश्वास और जाटू-टोने से संबंधित अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक पिता ने जादू टोने के शक में अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। मृतिका की तबीयत लगातार खराब रहती थी। मृतिका की मां शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Sidhi News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भांठा का है। बताया जा रहा है कि बेटी की तबीयत दो-तीन दिनों से खराब चल रही थी। पिता ने डॉक्टरी इलाज कराना छोड़ जाटू-टोने की शक में झाड़ फूंक करने लगा। वह पहले चिमटे और जूते से मारना शुरू किया। इसके बाद जब बेटी जान बचाकर वहां से भागने के लिए निकली, तब उसके पिता ने उसको पकड़ कर पत्थर से मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। माता की शिकायत पर सीधी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Facebook



