MP News : 15 सितंबर को भोपाल आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, MCU के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
Jagdeep Dhankhar coming to Bhopal on 15th September: चुनाव से पहले देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्यप्रदेश आ रहे हैं।
Jagdeep Dhankhar coming to Bhopal on 15th September
MCU graduation ceremony 2023 : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्यप्रदेश आ रहे हैं। बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किसी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय(MCU) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 15 सितंबर को भोपाल आ रहे हैं। ये पूरा कार्यक्रम MCU के नए कैंपस में होगा।
MCU graduation ceremony 2023 : कुलपति ने बताया कि उपराष्ट्रपति कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने एक घंटे 40 मिनट का समय दिया है। इस दौरान नए परिसर का औपचारिक उद्घाटन भी होगा। इसके तुरंत बाद दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे। यहां छात्र-छात्राओं को पीएचडी की डिग्री उपराष्ट्रपति प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि पहली बार यूनिवर्सिटी के अपने परिसर में दीक्षांत समारोह हो रहा है।
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और संचार यूनिवर्सिटी के कुलपति केजी सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इसके अलावा जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।

Facebook



