MP Opinion Poll 2023 : अगर आपके क्षेत्र में विकास नहीं हुआ तो जिम्मदार कौन? IBC24 के सर्वे में जनता ने बताया नाम, यहां देखें LIVE
Madhya Pradesh Assembly Elections Opinion Poll 2023: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा को देखते हुए IBC24 द्वारा एक चुनावी सर्वें कराया गया था।
MP Opinion Poll 2023: भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा को देखते हुए IBC24 द्वारा एक चुनावी सर्वें कराया गया था। इस सर्वें में हमने जनता से यह जानने की कोशिश की है किआने वाले विधानसभा चुनाव में उसकी पंसद कौन सभी पार्टी है। जनता इस बार किसे चुनने जा रही है, साथ ही यह भी जानने का प्रयास किया गया कि वर्तमान सरकार का काम काज कैसा रहा है, उनके क्षेत्र के विधायक का विकास में किस तरह का योगदान और उनका परफार्मेंस कैसा रहा है। इसके साथ ही आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में जनता किसे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है। इस सर्वें में यह भी जानने का प्रयास किया गया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वे प्रधानमंत्री के तौर पर किस नेता को पसंद कर रहे हैं।
जब हमने जतना से यह पूछा कि ‘मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहेंगे ? तो जनता से जो जवाब मिला वे इस प्रकार है—
MP Opinion Poll 2023 में जब पूछा गया कि अगर आपके क्षेत्र या प्रदेश में विकास नहीं हुआ तो जिम्मेदार कौन है? इस पर जनता ने अपना मत दिया। जो इस प्रकार हैं। जनता ने 53 फीसदी क्षेत्रीय विधायक, 30 फीसदी राज्य सरकार, 03 फीसदी केंद्र सरकार और 14 फीसदी जनता ने कहा कि कह नहीं सकते।
Election Predictions 2023 : इस सर्वे का फॉर्म हमने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आनलाइन लिंक उपलब्ध करा कर प्रदेश की जनता से फिलअप करवाया है। जिसमें प्रदेश की जनता ने अपना मत दिया है। इसमें सभी उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया है और और अपनी राय रखी है जिसके आधार पर हमने ओपिनियन पोल के रिजल्ट (MP Opinion Poll 2023) तैयार किया है। इसके परिणामों की घोषणा आज हमने की है। सर्वें में हमने जो 10 प्रश्न पूछे थे, नीचे खबर में हम आपको बता रहे हैं। इन सभी का परिणाम किस प्रकार का रहा है यह भी हम आपको प्रश्नवार बता रहे हैं। इसके लिए आप खबर के अंदर दी गई अन्य लिंक को क्लिक करके अलग अलग प्रश्नों का परिणाम देख सकते हैं। IBC24 के सर्वे में पूछे गए प्रश्न इस प्रकार हैं।
Madhya Pradesh Opinion Poll 2023

Facebook



