फिजियोथेरेपिस्ट बनने का सपना हुआ आसान, प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में शुरू होने जा रहा ये कोर्स

MP physiotherapy BPT Course मध्यप्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में इसी वर्ष से शुरू होगा फिजियोथेरेपी का बीपीटी कोर्स, मंत्री सारंग ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - January 5, 2023 / 05:46 PM IST,
    Updated On - January 5, 2023 / 05:47 PM IST

MP physiotherapy BPT Course

MP physiotherapy BPT Course: भोपाल। मध्यप्रदेश के मेडिकल के छात्रों के लिए खुशखबरी है। फिडियोथेरेपिस्ट की कमी से जूझ रहे प्रदेश के अस्पतालों के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश में हिन्दी में एमबीबीएस की पढ़ाई के बड़े फैसले के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री का एक और बड़ा बयान सामने आया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा ​कि मध्यप्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में इसी साल से फिजियोथेरेपी का बीपीटी कोर्स शुरू किया जाएगा।

लंबे समय से हो रही थी मांग

MP physiotherapy BPT Course: मंत्री सारंग ने कहा कि सबसे पहले इसकी शुरुआत भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से होगी। उन्होंने कहा कि मप्र भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने इसे लेकर मांग की थी। इसे लेकर मंत्री सारंग से मुलाकात भी की। जिसके बाद मंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए इसकी शुरुआत मेडिकल कॉलेज से करने की बात कही। गौरतलब है कि फिजियोथेरेपिस्ट लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। जिसके बाद आज मंत्री ने कोर्स को शुरू करने की घोषणा की है। अब प्रदेश के अस्पतालों में गंभीर बिमारी से जूझ रहे मरीजों को फिजियोथेरेपी की सुविधा मिल सकेगी।

फिजियोथेरेपी का बीपीटी कोर्स

MP physiotherapy BPT Course: BPT यानि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, यह अंडरग्रैजुएट कोर्स है। यह 4 वर्ष का कोर्स होता है तथा इस कोर्स के पूरा होते ही 6 महीने की इंटर्नशिप भी पूरी करनी होती है। BPT कोर्स के दौरान छात्रों को मैन्युअल थेरेपी, चिकित्सीय व्यायाम और इलेक्ट्रोथेरेपी तौर-तरीकों के उपयोग आदि सिखाए जाते हैं। फिजियो थेरेपी एक ऐसा ट्रीटमेंट है। जिसमें मरीज को दवाइयों के उपयोग के बिना ही मालिश, व्यायाम, ऊष्मा, गरम पानी आदि के उपयोग के जरिए ठीक किया जाता है। फिजियोथैरेपिस्ट इन सभी उपायों का उपयोग करके चोट, मांसपेशियों में दर्द, सूजन आदि का इलाज करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें