Reported By: Naveen Singh
,Bhopal News
भोपाल: Bhopal News, मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री दीपक जोशी की 4 शादियां सुर्खियों में हैं। इस बीच चौथी पत्नी पल्लवी सक्सेना के कांग्रेस से जुड़ी होने की खबरें सामने आने के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मुकेश नायक का बेतुका बयान सामने आया है। मुकेश नायक ने कहा है कि दीपक जोशी कांग्रेस के तो गए ही साथ में कांग्रेस से एक लुगाई और ले गए।
मुकेश नायक के बयान पर बवाल होने के बाद कांग्रेस ने सफाई दी है। भूपेंद्र गुप्ता ने इशारों में ही BJP पर तंज कसते हुए कांग्रेस का बचाव किया है, जबकि भाजपा नेताओं का कहना है कि मुकेश नायक इस उम्र में सठिया गए हैं।
Bhopal News, बता दें कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी पर चौथी शादी के आरोप लग रहे हैं। 4 दिसंबर को उन्होंने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से शादी रचाई है। इसके बाद पूर्व पत्नियां सामने आने लगी हैं। साथ ही दीपक जोशी के साथ हुई शादी की तस्वीरें दिखा रही हैं। वहीं, इन आरोपों के बीच कांग्रेस नेत्री पल्लवी सक्सेना ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की है। इसमें शादी की रस्मों से लेकर घूमने-फिरने तक की है।
बताया जा रहा है कि, यह शादी 4 दिसंबर को हुई थी, लेकिन तस्वीरें 20 दिसंबर को सामने आईं। इस बीच, दो अन्य महिलाएं भी दीपक जोशी से शादी करने का दावा कर चुकी हैं, जिससे यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी गरमा गया है। हाटपिपल्या से बीजेपी विधायक मनोज चौधरी ने इस मामले में प्रशासन से स्वतः संज्ञान लेने और कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि उन्हें चार शादियों की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है। दीपक जोशी ने पहले 22 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करने की बात कही थी, लेकिन अब वे चुप्पी साधे हुए हैं और पत्रकारों के फोन भी नहीं उठा रहे हैं।