MP Political News : BJP ने जारी की जिला अध्यक्षों की 5वीं लिस्ट, 9 जिलों में हुई अध्यक्ष की नियुक्ति, यहां देखे लिस्ट
MP Political News: image source- File
भोपाल : MP Political News मध्यप्रदेश बीजेपी ने जिलाध्यक्षों की पांचवी सूची जारी की है। इस सूची में 9 जिलों के जिलाध्यक्षों की नामों शामिल है। बीजेपी अब तक 56 नामों की घोषणा कर चुकी है। पांचवी सूची में पांढुर्ना, खरगोन, ग्वालियर ग्रामीण, सीहोर, सतना, शहडोल, राजगढ़, धार जिले के जिलाध्यक्षों का एलान किया गया है।
MP Political News गुरुवार रात को घोषित नामों में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के जिले सीहोर में नरेश मेवाड़ा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। धार जिले में दो अध्यक्ष बनाए गए हैं। धार नगर में निलेश भारती, धार ग्रामीण में चंचल पाटीदार को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा ग्वालियर ग्रामीण में प्रेम सिंह राजपूत, सतना में भगवती प्रसाद पांडे, खरगोन में नंदा ब्रह्माणे, पांढुर्णा में संदीप मोहोड, शहडोल में अमिता चपरा और राजगढ़ में ज्ञान सिंह गुर्जर को जिले की कमान सौंपी गई है।
यहां देखे लिस्ट


Facebook



