MP Politics
भोपाल : MP Politics : मध्य प्रदेश में चुनाव के पहले हनुमान भक्ति को लेकर एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान के बाद कांग्रेस भड़की हुई है। छिंदवाड़ा के सिमरिया में स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर को लेकर शुरु हुआ दावों का दौर अब सद्बुद्धि दिलाने सुंदरकांड तक पहुंच गया है।
MP Politics : भोपाल और इंदौर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ की तस्वीरें MP में सत्ता के लिए भक्ति और सिद्धि की कहानी खुद कह रही हैं। कांग्रेस दफ्तर में हनुमत भक्ति की ये बयार तब बहने लगी, जब एक बयान पर बवाल मचाना था। दरअसल छिंदवाड़ा के सिद्धेश्वर मंदिर में हनुमानजी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा विराजमान है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मंदिर को प्राचीन बताते हुए इसे कमलनाथ की ओर से बनवाए जाने की बात को नकार दिया था। इस बयान ने कांग्रेस को आगबबूला कर दिया।
कांग्रेस का दावा है कि ये मंदिर 1980 में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बनवाया। इसी बात के लिए उसने बीजेपी को सद्बुद्धि देने हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कराया। इधर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस चुनाव के वक्त वोटों के लिए हिंदुत्व की राजनीति करती है।
MP Politics : मध्यप्रदेश में सॉफ्ट हिंदुत्व की सियासत उबाल पर है। भाजपा-कांग्रेस में हिंदू हितैषी बनने की होड़ मची है। कर्नाटक के बाद MP में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर है। कांग्रेस ने बजरंग दल के जवाब में बजरंग सेना बनाई। वहीं कांग्रेस के सभी धार्मिक आयोजन भाजपा के निशाने पर हैं। हाल ही में सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा में हनुमान लोक का शिलान्यास भी किया है। सियासी मैदान में कौन किसे सद्बुद्धि और कौन किसे सबक सिखाएंगा या फिर पवनपुत्र किसकी नैया पार लगाकर सत्ता तक पहुंचाएंगे, अभी कहना मुश्किल है।