MP Pragya Thakur came in support of Nupur Sharma

नूपुर शर्मा के समर्थन में आई सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कहा – हमारे धर्म पर बात आएगी तो हम असलियत बताएंगे

MP Pragya Thakur came in support of Nupur Sharma : भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : June 11, 2022/3:05 pm IST

भोपाल। MP Pragya Thakur came in support of Nupur Sharma : भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शनों के बीच पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नूपुर का समर्थन करते हुए कहा कि अगर कोई हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करता है, तो ऐसे लोगों को ‘सच’ बताया जाएगा।

यह भी पढ़े : दो वक्त की रोटी लिए मां-बाप ने गंदे काम में धकेला, 6 साल की उम्र में हुआ गैंगरेप, दर्दनाक है पोर्न इंडस्ट्री की कहानी 

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा हम असलियत बताएंगे

MP Pragya Thakur came in support of Nupur Sharma : भोपाल की सांसद ठाकुर की टिप्पणी के बाद मध्य प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा से स्पष्टीकरण मांगा है। भाजपा नूपुर को विवादित टिप्पणी के कारण पार्टी से निलंबित कर चुकी है। ठाकुर ने शुक्रवार को भोपाल में कहा कि ‘‘यह सत्य है कि ज्ञानवापी में भगवान शिव का मंदिर था, है और रहेगा। इसे फव्वारा कहना गलत है। यह हमारे हिंदू देवी-देवता औैर सनातन धर्म पर कुठाराघात है, इसलिए हम असलियत बताएंगे।’’

यह भी पढ़े : सरकार का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मचारी नहीं खरीद सकेंगे कार, सामने आई ये बड़ी वजह

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी असलियत तुम बता दो हमें स्वीकार है, लेकिन तुम्हारी असलियत बता रहे हैं तो क्यों तकलीफ है? इसका मतलब है कि कहीं न कहीं इतिहास गंदा है। सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं।’’ नुपुर को विवादास्पद टिप्पणी के बाद फोन पर कथित रूप से धमकी मिलने के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। कमलेश तिवारी (लखनऊ के एक हिंदू संगठन के नेता) ने कुछ कहा, तो उससे इनको (विधर्मियों को) पीड़ा हुई और वर्ष 2019 में उसका कत्ल कर दिया गया।’’

यह भी पढ़े : Milk Price Hike: फिर से बढ़ सकती हैं दूध की कीमतें, सामने आई ये बड़ी वजह 

हिन्दुओं को सनातन धर्म जिंदा रखना पड़ेगा

MP Pragya Thakur came in support of Nupur Sharma : प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘‘विधर्मी अपनी गंदी मानसिकता से हमारे देवी-देवताओं को बुरा-भला बोलते हैं। फिल्मों के जरिए हमारे देवी-देवताओं का अपमान करते हैं। हम चुप रहते हैं, हमें विरोध करना होगा। हम अपने देवी-देवताओं के अपमान को कैसे सहन कर सकते हैं?’’ भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘जो इतिहास है वो सच है। एक लंबा कम्युनिस्ट इतिहास है….ये भारत हिंदुओं का है और यहां सनातन धर्म जिंदा रखना पड़ेगा। ये हमारी जिम्मेदारी है।’’

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : 16 जून से चलो स्कूल चले हम, इस बार शिक्षा विभाग ने की ये खास तैयारी

कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा ये

MP Pragya Thakur came in support of Nupur Sharma : प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा, ‘‘भाजपा ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। लेकिन, भाजपा की सांसद अब नुपुर के पक्ष में बयान दे रही हैं। भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि नुपुर का बयान देना क्या सोची समझी योजना थी?’’ मिश्रा ने कहा कि भाजपा को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह निलंबित नेता के साथ खड़े होने के लिए ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

 
Flowers