Road Accident News Today | Photo Credit: IBC24
श्योपुर: MP Road Accident जिले के अजापूरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित डंपर गिट्टी से लदा हुआ पलट गया। इस हादसे में ठेला संचालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, डंपर ने स्कूल वेन को बचाने के दौरान यह हादसा किया। डंपर के नीचे कई लोग दबे हुए होने की आशंका जताई जा रही है।
Read More: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली
MP Road Accident घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और राहत कार्यों में जुटी हुई है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस हादसे की पूरी वजह की जांच की जा रही है।
ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां धनगवां गांव में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान एक भीषण हादसा हुआ। खदान की मिट्टी धसकने से पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे के बाद देर रात शवों को बाहर निकाला गया। कलेक्टर और एसपी ने मौके का निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली।
Read More: ‘चिट्टा’ बेचने वालों की सूचना देने पर 51,000 रुपये का इनाम, विधायक ने की बड़ी घोषणा
यह हादसा बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनगवां गांव में हुआ है, जहां अवैध कोयला खनन कार्य चल रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इधर मैहर के पास NH30 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई, जिससे हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह हादसा तब हुआ जब सभी यात्री प्रयागराज महाकुंभ से जबलपुर लौट रहे थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।