आतंकी हमले में शहीद हुआ MP का जवान, सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री तोमर ने जताया दुख
MP soldier martyred in terrorist attack, CM Shivraj and Union Minister Tomar expressed grief
CM Shivraj Singh
MP soldier martyred in terrorist attack; मुरैना : जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के हमले की वजह से मुरैना के जलसिंह हुये शहीद। बता दें कि शनिवार को आतंकियों से लोहा लेते हुए CRPF के जवान जलसिंह सखावार शाहिद हो गए। जम्मू कश्मीर में शनिवार को हुए मुठभेड़ के चलते मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले CRPF के जवान की मुठभेड़ के दौरान सिर में गोली लगने की वजह से मौत हो गई। शहादत की सूचना मिलने पर अंबाह इलाके में शोक की लहर है।
सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने जताया दुख
MP soldier martyred in terrorist attack; शहीद जवान जलसिंह सखावार के शहीद होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। देश के बेटे के चले जाने से आज पूरे मुरैना जिले में शोक की लहर है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी शहीद जलसिंह सखावार ने देश का बेटे को खोने पर दुख जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि शहीद जलसिंह सखावार नाके पर ड्यूटी दे थे तभी आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. इस खबर को सुनने के बाद शहीद के घर और गांव में मातम का माहौल है।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पदस्थ देश के वीर सपूत व मुरैना की मिट्टी के लाल श्री जलसिंह सखवार जी का आतंकी हमले में निधन का समाचार अत्यंत दु:खदायी है।ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 12, 2022

Facebook



