MP Weather Update : अचानक बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, अलर्ट जारी

अचानक बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, MP Weather Update : IMD Issues Latest Order For Rain in Many District

भोपालः MP Weather Update  मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। अलग-अलग जिलों में हो रही झमाझम बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी एमपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है।

Read More : Baba Baidyanath Dham Special Trains: देवघर में बाबा के दर्शन के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, इस रूट के श्रद्धालुओं को होगा फायदा… 

MP Weather Update  मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में पश्चिम बंगाल के पास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव के कारण बुधवार को पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने जिन जिलों के भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उसमें जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी और उमरिया शामिल है। इसके अलावा श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, खरगोन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, रीवा, दमोह, निवाड़ी और टीकमगढ़ में भी तेज वर्षा की संभावना है।