MP Weather Update: अप्रैल शुरू होते ही आसमान से बरसेगी आग, इन जिलों में लू चलने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया भीषण गर्मी का अलर्ट

अप्रैल शुरू होते ही आसमान से बरसेगी आग, इन जिलों में लू चलने की संभावना, MP Weather Update: Possibility of heat wave in these districts of MP in April

MP Weather Update: अप्रैल शुरू होते ही आसमान से बरसेगी आग, इन जिलों में लू चलने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया भीषण गर्मी का अलर्ट

MP Weather Update. Image source-IBC24

Modified Date: March 29, 2025 / 11:16 am IST
Published Date: March 29, 2025 7:42 am IST

भोपालः MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस बार अप्रैल के महीने में गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी। प्रदेश के 7 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। मौसम विभाग में कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। अप्रैल में मालवा-निमाड़ के संभाग के जिलों में लू का असर रहने की संभावना है। इधर लू की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। नागरिकों से गर्मी से बचाव करने की अपील की है।

Read More : Surya Grahan 2025 Time in India: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानें भारत में कब और कितने समय तक रहेगा असर

MP Weather Update: मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है। मौसमी सिस्टम कमजोर होने से शनिवार को मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से मामूली राहत मिलेगी. हालांकि रविवार और सोमवार से मौसम फिर बदलेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार जिलों में अप्रैल के महीने में लू चल सकती है।

 ⁠

Read More : Chaitra Navratri: कल से शुरू होगा चैत्र नवरात्र का पर्व, 9 दिन होती है इन देवियों की पूजा, जान लें घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली। भोपाल में 3.8 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 34.9 डिग्री पर आ गया। गुना में तापमान 4.4 डिग्री तक लुढ़क गया और यहां 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 4.5 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 35 डिग्री पर आ गया। इंदौर में भी 3.9 डिग्री लुढ़का और तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में 2.5 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 35.5 डिग्री दर्ज किया गया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।