MP Weather Update: अप्रैल शुरू होते ही आसमान से बरसेगी आग, इन जिलों में लू चलने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया भीषण गर्मी का अलर्ट
अप्रैल शुरू होते ही आसमान से बरसेगी आग, इन जिलों में लू चलने की संभावना, MP Weather Update: Possibility of heat wave in these districts of MP in April
MP Weather Update. Image source-IBC24
भोपालः MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस बार अप्रैल के महीने में गर्मी तीखे तेवर दिखाएगी। प्रदेश के 7 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। मौसम विभाग में कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। अप्रैल में मालवा-निमाड़ के संभाग के जिलों में लू का असर रहने की संभावना है। इधर लू की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। नागरिकों से गर्मी से बचाव करने की अपील की है।
MP Weather Update: मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है। मौसमी सिस्टम कमजोर होने से शनिवार को मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से मामूली राहत मिलेगी. हालांकि रविवार और सोमवार से मौसम फिर बदलेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार जिलों में अप्रैल के महीने में लू चल सकती है।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली। भोपाल में 3.8 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 34.9 डिग्री पर आ गया। गुना में तापमान 4.4 डिग्री तक लुढ़क गया और यहां 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में 4.5 डिग्री की गिरावट के बाद तापमान 35 डिग्री पर आ गया। इंदौर में भी 3.9 डिग्री लुढ़का और तापमान 33.7 डिग्री दर्ज किया गया। उज्जैन में 2.5 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 35.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Facebook



