MP Weather Update : मध्य प्रदेश में जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
MP Weather Update : मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई है
Weather Update
भोपाल : MP Weather Update : प्रदेश में कुछ दिन के सूखे के बाद बारिश ने फिर से तांडव मचाया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन कई प्रमुख स्थानों पर हो रहे जलभराव से जनता को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
MP Weather Update : इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि, प्रदेश में फ़िलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का क्षेत्र हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में मौजूद है। इसके चलते जबलपुर, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभाग में बारी बारिश होने का अनुमान है। बता दें कि, मानसून ट्रफ लाइन मध्य प्रदेश से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है।

Facebook



