वैक्सीनेशन में एक बार फिर रिकॉर्ड बनाएगा MP, एक दिन में करीब 21 लाख लोगों ने लगवाई वैक्सीन
मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन में एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है, प्रदेश में आज शाम 7 बजे तक करीब 20 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है।
record vaccination in MP
record vaccination in MP
भोपाल। मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन में एक बार फिर रिकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है, प्रदेश में आज शाम 7 बजे तक मप्र में 21 लाख 34 हज़ार लोगों का वेक्सीनेशन हुआ है।
ये भी पढ़ें: दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत, घंटों के मशक्कत के बाद निकाले गए दोनों ट्रकों के ड्राइवर और क्लीनर
record vaccination in MP ;आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शाम 6.40 तक 19 लाख 95 हजार 464 लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी, इंदौर में सबसे ज्यादा 01 लाख 12 हजार 888 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। उज्जैन, देवास, धार, भोपाल, जबलपुर, रीवा, सागर भी वैक्सीनेशन में आगे हैं, प्रदेश के 10 हजार 055 सरकारी और 39 निजी सेंटर्स पर वैक्सीनेशन हो रहा है।
ये भी पढ़ें: केनरा बैंक ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 2,500 करोड़ रुपये जुटाए
आज से फिर शुरू होगा वैक्सीनेशन, राजधानी में 96 और पूरे जिले के 220 सेंटर्स पर होगा टीकाकरण

Facebook



