मप्र : कार पलटने से फुटपाथ पर बनी झोपड़ी में सो रही महिला गंभीर रूप से घायल

मप्र : कार पलटने से फुटपाथ पर बनी झोपड़ी में सो रही महिला गंभीर रूप से घायल

मप्र : कार पलटने से फुटपाथ पर बनी झोपड़ी में सो रही महिला गंभीर रूप से घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: May 18, 2022 12:41 pm IST

भोपाल, 18 मई (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तेज रफ्तार कार के पलट जाने से सड़क किनारे फुटपाथ पर बनी झोपड़ी में सो रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

चूना भट्टी पुलिस थाने की उपनिरीक्षक गोसिया सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की देर रात शहर के चूना भट्टी इलाके स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कार मार्ग विभाजक (डिवाइडर) से टकराकर फुटपाथ पर बनी झोपड़ी पर पलट गई। उपनिरीक्षक ने बताया कि कार पलटने से झोपड़ी में सो रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने कहा कि महिला की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। सिद्दीकी ने बताया कि घायल महिला को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

सिद्दीकी ने कहा कि हादसे के बाद कार में सवार लोग वाहन को छोड़कर मौके से भाग गये और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके कार को जब्त कर लिया गया है।

भाषा रावत रावत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में