MPBSE 10th-12th Result : हरदा जिले की दो छात्रों ने किया कमाल, मेरिट सूची में बनाया अपना स्थान, हासिल किए इतने अंक

MPBSE 10th-12th Result : हरदा जिले की दो छात्रों ने किया कमाल, MPBSE 10th-12th Result: Two students of Harda district did wonders

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 09:14 PM IST,
    Updated On - May 25, 2023 / 09:14 PM IST

Subhash Utkrisht School created history, 16 students of Subhash Utkrisht School made it to the merit list,

हरदाः मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की। बोर्ड के परिणाम में हरदा जिले के छात्रों ने भी अपना परचम लहराया है। जिले से कक्षा 12वीं में दो छात्राओं ने एवं कक्षा दसवीं में एक छात्रा ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन की छात्रा प्रियंका बांके ने 12वीं कामर्स विषय में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, श्रुति गुर्जर ने 10वां स्थान हासिल किया। जिले मे कक्षा 12वीं का 52% एवं कक्षा 10वीं का 62% परीक्षा परिणाम रहा।

Read More : Surajpur news: बेटी की डोली उठने से पहले ही लगा खुशियों पर ग्रहण, दुल्हन के घर हुआ ऐसा कांड, जानकर रह जाएंगे दंग 

10वीं क्लास में खिरकिया के सेंट जूस स्कूल की छात्रा चेताली पुनासे ने प्रदेश की 8वां स्थान प्राप्त किया है। उसे 500 में से 487 अंक मिले हैं। पिछले सालों की तुलना में इस वर्ष जिले का परिणाम 10वीं का 20 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 12वीं की परीक्षा परिणाम बीते साल से कम रहा है।

Read More : जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भूपेश सरकार ने किया अभिनव प्रयास, इन योजनाओं से खिल उठे आदिवासियों के चेहरे 

बता दें कि 10वीं कक्षा की परीक्षा जिले में कुल में 6355 विद्यार्थी दर्ज थे। इनमें से 6312 छात्र और छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। जिले का कुल रिजल्ट 62.78 रहा है, जिसमें से 3963 उत्तीर्ण हुए। वहीं, 1661 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 688 को पूरक आई है। वहीं, प्रथम 2480, द्वितीय 1457, और तृतीय श्रेणी में 26 छात्र पास हुए हैं। जिनमें सरकारी स्कूल के 4389, प्राइवेट स्कूल के 2301 एवं स्वाध्यायी 403 विद्यार्थी हैं।