MP Board 12th Result 2023: शाजापुर के लाल ने प्रदेश में बढ़ाया जिले का मान, जीव विज्ञान में हासिल किया दूसरा स्थान
mpresults.nic.in K Ritik Patel secured second position in the state in biology शाजापुर के लाल ने जीव विज्ञान में हासिल किया दूसरा स्थान
शाजापुर। मध्यप्रदेश में आज 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने दोनों के नतीजे एक साथ जारी किए हैं। 10वीं कक्षा में मृदुल हरिशंकर पाल ने टॉप किया है। वहीं 12वीं कक्षा में नारायण शर्मा ने बाजी मारी है। इस बार के परिणाम में 10वीं में 63.23 प्रतिशत स्टू़डेंट्स तो 12वीं में 58.75 प्रतिशत स्टू़डेंट्स पास हुए हैं।
Read More: MP Board 10th Result 2023: IAS बनना चाहती है 10वीं की तीसरी टॉपर सुदीक्षा कटारे, IBC24 से बातचीत में बताया जीत का मंत्र
कक्षा बारहवीं के घोषित परिणाम में शाजापुर जिले के छोटे से कस्बे मक्सी के फेम गुरुकुल के अत्यंत मध्यम परिवार के रितिक पटेल ने जीव विज्ञान विषय में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अपनी मेहनत का श्रेय सोशल मीडिया से दूरी और गुरु और परिवार के आशीर्वाद और मार्गदर्शन को देते रितिक से बात की हमारे शाजापुर संवाददाता अजीत पाराशर ने।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



