Datia Crime News: मध्य प्रदेश के दतिया ज़िले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक को उसके ही साथियों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दतिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के अनुसार ये वारदात दो दिन पुरानी है जब युवक को उसके ही परिचित साथियों ने किसी बहाने से घर बुलाया और नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन दो दिनों तक ज़िंदगी से संघर्ष करने के बाद उसने आख़िरकार दम तोड़ दिया।
मृतक युवक की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले युवक के कुछ साथियों ने उसे घर बुलाया और फिर नजदीक से गोली मार दी। इस हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए और युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया लेकिन दो दिनों तक ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ने के बाद आखिरकार शनिवार देर रात युवक ने दम तोड़ दिया।
कोतवाली थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में कुछ पुराने विवाद और आपसी रंजिश जैसी वजह सामने आयी है जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक का अपने कुछ साथियों से हाल ही में झगड़ा हुआ था और उन्होंने उसे धमकियाँ भी दी थीं। युवक को पहले घर बुलाया गया फिर पास से गोली मारकर जान से मारने की कोशिश की गई।
पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। साथ ही मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैकिंग से भी सुराग जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से दोस्ती की आड़ में युवक को बुलाकर उसकी हत्या की गई वो समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी जैसा है। क्षेत्र के युवाओं में भी इस वारदात को लेकर गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।