Khalistani terrorist Harvinder Rinda
पन्ना। Murder of two people in Panna मध्यप्रदेश के पन्ना जिले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बुर्जुग दंपति की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
Read More: ग्राम प्रधान के पति पर ऐसे चढ़ा इश्क का बुखार… कर डाली सारी हदें पार
मिली जानकारी के अनुसार, मामला शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बीजाखेड़ा का है। दरअसल यहां घर के आंगन में दो बुर्जुग दंपति की लाश मिली। बताया जा रहा है कि अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर धारदार हथियार से दंपति को मौत के घाट उतार दिया है।