‘कड़ाके की ठंड में मुझे छोड़ दूसरे के साथ गुलछर्रे उड़ा रही पत्नी’, फरियाद लेकर थाने पहुंचा युवक
'कड़ाके की ठंड में मुझे छोड़ दूसरे के साथ गुलछर्रे उड़ा रही पत्नी'! my wife left me in extremely cold weather to enjoy with someone else
wedding
नरसिंहपुर: my wife left me in extremely cold शहर में एक पीड़ित युवक की फरियाद पूरे जिले के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल एक शख्स अपनी पत्नी को वापस बुलाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। युवक का कहना है कि उसका 1 साल पहले जिस युवती से विवाह हुआ था, लेकिन वह है इस कड़ाके की ठंड में उसे छोड़ कर भाग गई।
my wife left me in extremely cold पीड़ित युवक फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा वहां जिस अंदाज में मीडिया के सामने युवक ने अपना हाल-ए-दिल बयां किया वह चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक का कहना है कि उसने जिस महिला से शादी की इतना पैसा खर्च किया और इस कड़ाके की ठंड में उसे छोड़कर दूसरे के साथ गुलछर्रे उड़ा रही है। युवक के बोलने का अंदाज आज सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Facebook



