Reported By: Nirmal Kumar Jaiswal
,AAP leader was having an affair. Image Source-IBC24 Archive
Patni Ka Kisi Or Se Chal Raha Affair : शहडोल। अक्सर आपने सुना होगा कि पति से पत्नी प्रताड़ित है। इसको लेकर शिकायत भी सबसे ज्यादा देखी जाती है। पति ने पत्नी के साथ मारपीट की है। ऐसे मामले अक्सर सामने आते है। पत्नी को जान से मारने की धमकी दी जाती है लेकिन शहडोल में इससे उलट एक मामला सामने आया है। जहां पति अपने ही पत्नी के प्रताड़ना से तंग है और पुलिस ने मदद की गुहार लगा रहा है।
Patni Ka Kisi Or Se Chal Raha Affair : दरअसल जैतपुर थाना क्षेत्र के पैरीबहरा में रहने वाला एक शख्स अपनी पत्नी से बेहद तंग है। इतना ही नही वह पति के साथ उसके बुजुर्ग मां के साथ मारपीट करती है। इस संबंध में पीड़ित शख्स ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक का आरोप है कि पत्नी उसकी बात नही मानती। बिना बताए घर से गायब रहती है और जब सवाल किया जाता है तो गाली-गलौज और मारपीट में उतारू हो जाती है। फिलहाल इस मामले एएसपी का कहना कि शिकायत की जांच की जा रही है।
पति के मुताबिक, इसके पीछे की वजह है कि उसकी पत्नी के किसी दीगर व्यक्ति से नाजायज संबंध हैं, लेकिन पुलिस उसके शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय इस पर ही मामला दर्ज कर रही है। जिससे आहत पति अपनी मां के साथ पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति अब अपनी बुजुर्ग मां के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है।
मामला जिले के थाना जैतपुर अंतर्गत ग्राम पैरीबहरा का है। यहां के रहने वाले राजेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध से परेशान है। जिसको लेकर वह पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। राजेंद्र कुशवाहा जैतपुर थाने से लेकर एसपी से मामले की शिकायत कर चुका है। उसका आरोप है कि उसकी पत्नी का उसी गांव के एक दबंग से नाजायज संबंध हैं। वह खुलेआम उसके साथ जब मन पड़ता तब चली जाती है। रात रात भर गायब रहती है। मना करने पर फर्जी मामले में फसाने की धमकी देते हुए उसके साथ व उसकी 80 साल की मां के साथ मारपीट करती है।