#IBC24Jansamwad: ‘नाम कमल…चुनाव चिन्ह भी कमल, लेकिन तुलना कमलनाथ से नहीं’ जानिए नकुलनाथ ने किस नेता को लेकर कही ये बात

#IBC24Jansamwad chhindwara: 'नाम कमल...चुनाव चिन्ह भी कमल, लेकिन तुलना कमलनाथ से नहीं' जानिए नकुलनाथ ने किस नेता को लेकर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 02:41 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 03:00 PM IST

#IBC24 Jansamwad chhindwara

#IBC24Jansamwad chhindwara: छिंदवाड़ा। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

#IBC24Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

#IBC24Jansamwad chhindwara: आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 21 अगस्त 2023 सोमवार को रविवार को दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन छिंदवाड़ा के शांति नाथ लॉन में किया जा रहा है।

#IBC24Jansamwad chhindwara: आज के कार्यक्रम के तीसरे सेशन में एमपी के संग्राम पर चर्चा की गई। इस सेशन में लोकसभा सांसद नकुल नाथ जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिए। इस दौरान हमारे होस्ट ने उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिए। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ‘नाम कमल…चुनाव चिन्ह भी कमल, लेकिन तुलना कमलनाथ से नहीं’ जानिए नकुलनाथ ने किस नेता को लेकर कही ये बात

छिंदवाड़ा से IBC24 का खास कार्यक्रम जनसंवाद का लाइव प्रसारण देखें यहां-

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें