Rajya Sabha polls 2022: विवेक तन्खा का राज्यसभा के लिए नाम तय होने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कसा तंज, कहा- उन्हें आगे बढ़ना है या अपने …
Narendra Singh Tomar : नरेंद्र सिंह ने कहा है... बीजेपी की तैयारियां शुरू हो गई है, अधिकांश सीटों पर बीजेपी जीतेगी।
Narendra Singh tomar
Narendra Singh Tomar : भोपाल। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच ग्वालियर में बंद कमरे मे आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक मुलाकात हुई है,,, ये मुलाक़ात नरेन्द्र सिंह तोमर के बंगले पर हुई है… कहा जा रहा है, मध्य प्रदेश में मौजूदा राजनितिक हालातों पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
वहीं मुलाकात पर दोनों नेताओं ने कुछ भी बोलने से किया इनकार कर दिया है.. वहीं पंचायत चुनाव पर नरेंद्र सिंह तोमर ने जीत का दावा किया है। नरेंद्र सिंह ने कहा है… बीजेपी की तैयारियां शुरू हो गई है, अधिकांश सीटों पर बीजेपी जीतेगी।
दो बड़े नेताओं की बंद कमरे में मुलाकात || Live @drnarottammisra | @PradhumanGwl| @BJP4MP | #Madhyapradesh | #MPNews
https://t.co/nHoUgaiDtx— IBC24 News (@IBC24News) May 28, 2022
Narendra Singh Tomar : वहीं कांग्रेस की ओर से विवेक तन्खा को राज्यसभा भेजे जाने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि दूसरे पार्टी के फैसले कुछ नहीं बोलूंगा, ये उन्हें तय करना है, उन्हें आगे बढ़ना है या अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना हैं। नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना के लिए हुए रवाना हो गए है.. वह मुरैना में अस्पतालों और आवासों का लोकार्पण करेंगे ..

Facebook



