नर्मदापुरम। ghost wedding : रंग पंचमी पर भूतों की निकली बारात भूतों की जलाई होली, दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु नर्मदापुरम । जिले से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम गुर्रा में आज रंग पंचमी पर भूतों की बारात निकालकर उनकी होली जलाई गई। इस दौरान भूतों की बारात को 5 किलोमीटर का फेरा लगाकर ताज बाबा की दरगाह पर सम्पन्न किया। इस बारात में भूत प्रेतों ने ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया।
Read More : Oscar 2023 में ब्लैक गाउन में दीपिका पादुकोण ने लूट ली महफ़िल…
इटारसी के ग्राम गुर्रा में हर साल की तरह इस वर्ष में ताज बाबा की दरगाह पर भूतों का जमघट नजर आया। रंग पंचमी के अवसर यहां भूतों की होली जलाई जाती है। बाबा ताज की दरगाह पर ऐसे लोगों को मुक्ति मिलती है जिन्हें जिन्न-जिन्नात भूत प्रेत आदि लगे होते हैं ऐसे लोग आज यहां इकट्ठा होते है जिनके शरीर से भूत प्रेत निकाले जाते हैं।
ghost wedding : यहां बाबा ताज की दरगाह पर पहुंचते हैं ओर उन्हें इन बाधाओं से मुक्ति मिलती है। बड़ी संख्या में यहां पर प्रदेश भर से लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान यहां पर एक मेले का भी आयोजन किया गया।
सागर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक…
2 hours ago