Reported By: Atul Tiwari
,नर्मदापुरम: Girls Fighting Viral Video: जिले में एक युवक की चप्पल और लात-घुसों से पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो युवतियां उसे मारते हुए नजर आ रही हैं जबकि एक अन्य युवक भी उसे पैरों से पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो 19 मार्च का बताया जा रहा है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। पिटाई के बाद से ही युवक लापता है और उसके परिवार ने इसकी रिपोर्ट माखन नगर थाने में दर्ज कराई है।
Girls Fighting Viral Video: वीडियो में युवक के साथ मारपीट करने वाली युवतियों का कहना है कि युवक ने उनकी मामा की लड़की से बदतमीजी की थी जिसके बाद उन्होंने उसे सजा दी। पिटाई के बाद युवक घर से 6.30 बजे सुबह चला गया और उसका कोई पता नहीं चल रहा है। उसकी माँ ने 22 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।