In Narmadapuram, a Muslim youth raped a Hindu girl after driving her away from home
नर्मदापुरम। शहर के मालाखेड़ी क्षेत्र की एक 25 साल की हिन्दू युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता को घर से भगाकर मालाखेड़ी के रहने वाले आरोपी नईम खान ने दुष्कर्म किया। मिलने के 5 वें दिन पीड़िता ने देहात थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी नईम खान पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया।
पीड़ित युवती ने बताया नईम खान उसे भगाकर गया और ज्यादती की है। आरोपी युवक अपने पिता की चिकन की दुकान चलाने में सहयोग करता है। पुलिस की सजगता से आरोपी को पकड़ में आ सका। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया । IBC24 से अतुल तिवारी की रिपोर्ट