Narmadapuram news: रंग लाई डॉक्टरों की मेहनत.. डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल की इस यूनिट को प्रदेश में मिला पहला स्थान

रंग लाई डॉक्टरों की मेहनत.. डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल की इस यूनिट को प्रदेश में मिला पहला स्थान Itarsi's NBSU unit first in quick response better treatment of children

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 04:22 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 04:24 PM IST

Itarsi's NBSU unit first in quick response better treatment of children

Itarsi’s NBSU unit first in quick response better treatment of children: नर्मदापुरम। सरकारी अस्पतालाें में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा नहीं मिलती यह भ्रम रखने वाले के लिए इटारसी का श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल आर्दश है। यहां पर बच्चो का इलाज और उनकी 24 घंटे माॅनिटरिग, क्विक रिस्पाॅस, बेहतर देखभाल के कारण डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल इटारसी की न्यू बाेर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट काे प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है।

Read more: रात के अंधेरे में सांसद के बंगले के सामने असामाजिक तत्वों ने किया ये कांड, CCTV में कैद हुई वारदात

यह प्रदेश की एक मात्र यूनिट है, जिसे प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चयनीत की है। यह वहा के डॉक्टर और स्टाफ की कड़ी मेहनत का फल है। वर्ष 2011 में शुरू हुई इस यूनिट में अब तक 5 हजार 993 बच्चाें का एडमिशन हुआ । जिनमें से 4 हजार 541 बच्चाें काे स्वस्थ्य कर उन्हें परिजनों काे साैंप दिया गया, जबकि कुल 110 ऐसे बच्चे जाे क्रिटिकल हाेने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। एनबीएसयू यूनिट के नाेडल अधिकारी शिशु राेग विशेषज्ञ डाॅ. विवेक चरण दुबे ने बताया, कि एनबीएसयू यूनिट में काम करने वाले पूरे स्टाफ की लगनशीलता और मेहनत के कारण हम यह प्रथम स्थान प्राप्त कर पाएं हैं।

Read more: पूर्व विधायक के घर के बाहर बदमाशों ने मचाया उत्पात, ईंट-पत्थरों से की तोड़फोड़, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Itarsi’s NBSU unit first in quick response better treatment of children: एनबीएसयू यूनिट में कम वजन, प्रीमिच्याैर बेवी, पीलिया राेगी, जिन्हे जन्म के बाद से सांस लेने में तकलीफ हाे रही है। संक्रमित बच्चे, जिन बच्चाें काे झटके आते हैं, तेज बुखार वाले बच्चाें काे यूनिट में रखा जाता है। बीएमओ डाॅ.आर के चाैधरी, एमओ डाॅ. अभिषेक अग्रवाल,एनबीएसयू नाेडल अधिकारी डाॅ. विवेक चरण दुबे डॉक्टर की निगरानी में इलाज होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें