Delhi Crime News/Image Source- IBC24 File Photo
Maa-Beti ki Hatya: नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां कुल्हाड़ी मारकर मां और बेटी की हत्या कर दी गई। गुस्साए परिजनों ने ऑटो में तोड़फोड़ की। पीली खंती कॉलोनी की यह घटना बताई जा रही है। हत्या किसने और क्यों की है इसकी जांच में कोतवाली पुलिस जुट गई है।
बता दें कि, एक का शव घर के आंगन में मिला। वहीं, दूसरी महिला का शव 91 फीट दूर पड़ोसी के दरवाजे पर मिला। घटना रविवार शाम की है। सूचना मिलते हुए एसपी गुरकरन सिंह, एएसपी, एसडीओपी पराग सैनी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने खून से लथपथ हालत में पड़े शव को चादर में रखकर लेकर गई। मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही नाराज परिजनों ने संदिग्ध व्यक्ति के ऑटो में तोड़फोड़ भी की।
मामले में एफएसएल टीम में जाकर बारीकी से जांच की साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, पुलिस पूरे मामले को हर बिंदु पर जांच कर रही कि, किस प्रकार से इस घटना को घटित किया गया होगा। साथ ही जो संदिग्ध व्यक्ति है उनको भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। एसपी गुरकरन सिंह ने पूरे मामले में बताया कि महिला का नाम पूजा मौर्य, उनकी बेटी पल्लवी मौर्य है। घटना स्थल की पुलिस अधिकारी और एफएसएल से बारीकी से जांच की जा रही है और दोनों को किसने मारा है, इसका पता लगा रहे है। महिला और उनके परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड है। इसकी भी जांच कर रहे है। हत्या की वजह अभी क्लियर नहीं हुई है। पूजा मौर्य पीली खनती क्षेत्र में रहती थी। उसके पति नन्नेलाल की मौत हो चुकी है। वह अपनी बेटी पल्लवी के साथ जितेंद्र जरिया के मकान में रह रही थी।