Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला धमाके के साथ धरती पर करेंगे एंट्री, अंतरिक्ष से वापसी पर अनोखा स्वागत, किसान ने अनाज से बनाए पोर्ट्रेट

Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला धमाके के साथ धरती पर करेंगे एंट्री, अंतरिक्ष से वापसी पर अनोखा स्वागत, किसान ने अनाज से बनाए पोर्ट्रेट

Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला धमाके के साथ धरती पर करेंगे एंट्री, अंतरिक्ष से वापसी पर अनोखा स्वागत, किसान ने अनाज से बनाए पोर्ट्रेट

Shubhanshu Shukla Return/image Source: IBC24


Reported By: Atul Tiwari,
Modified Date: July 15, 2025 / 02:48 pm IST
Published Date: July 15, 2025 2:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अंतरिक्ष से वापसी पर अनोखा स्वागत,
  • किसान ने अनाज से बनाए शुभांशु शुक्ला का पोर्ट्रेट,
  • शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों के पोर्ट्रेट,

नर्मदापुरम: Narmadapuram News: करीब तीन हफ्ते इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई आज मंगलवार को पृथ्वी पर लौट रहे हैं। उनका स्पेस शटल अटलांटिक महासागर में उतरेगा। शुभांशु के सुरक्षित लौटने की खुशी पूरे देश में जताई जा रही है। इसी ख़ुसी में नर्मदापुरम जिले के ग्राम सुपल्ली के किसान योगेंद्र सोलंकी ने भी एक खास अंदाज में यह पल मनाया है। उन्होंने शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अंतरराष्ट्रीय साथी यात्रियों के अनाज से पोट्रेट तैयार किए हैं। Shubhanshu Shukla Return

Read More : सड़क पर बैठे गौवंशों को रौंदता निकल गया ट्रक, 17 गायों की मौके पर मौत, न्यायधानी में फिर दोहराया गया दर्दनाक मंजर

Shubhanshu Shukla Return: किसान सोलंकी ने शुभांशु के अलावा अमेरिका की पैगी विलसन, पोलैंड के सवोस उज्जानवास्की, और हंगरी के टेगो कापूर के भी पोट्रेट बनाए हैं। इन पोट्रेट को उनके पृथ्वी पर लौटने से पहले जारी किया गया। योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि उन्होंने इन अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरिक्ष उड़ान के दिन से ही पोट्रेट बनाना शुरू कर दिया था। योगेंद्र सोलंकी का कहना है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। मेरा उद्देश्य यह है कि लोग अनाजों का महत्व समझें। इसलिए मैंने अंतरिक्ष से लौट रहे यात्रियों का स्वागत अनाजों से बनी तस्वीरों से किया है। पोट्रेट बनाने में किसान सोलंकी ने धान, तिल, बाजरा, रागी, अलसी, राजगिरा और खस-खस जैसे अनाजों का उपयोग किया है।

 ⁠

Read More : छतीसगढ़ के BJP विधायक के PA पर भड़के लोग! शिव मंदिर में अभद्रता के आरोप में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मनोज शुक्ला को हटाने की उठी मांग

Shubhanshu Shukla Return: योगेंद्र सोलंकी पिछले 5 वर्षों से अनाजों से पोट्रेट तैयार कर रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के पोट्रेट बना चुके हैं। योगेंद्र सोलंकी यह पोट्रेट स्वयं के खर्चे पर बनाते हैं। वे दिन-रात इस कला में लगे रहते हैं और अब प्रदेश में अपनी कलाकारी के लिए पहचाने जाने लगे हैं। उनके घर के आंगन में उन्होंने किसान देवता की प्रतिमा स्थापित कर मंदिर बनाया है, जहां वे रोज सुबह-शाम पूजा भी करते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।