सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बोले- कांग्रेस को हर जगह राजनीति दिखती है

सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, Narottam Mishra got angry on allegations of Congress regarding fire in Satpura Bhawan

सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बोले- कांग्रेस को हर जगह राजनीति दिखती है
Modified Date: June 12, 2023 / 11:40 pm IST
Published Date: June 12, 2023 11:40 pm IST

भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सचिवालय के सामने स्थित सरकारी दफ्तर सतपुड़ा भवन की बिल्डिंग में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। यह तीसरी मंजिल से शुरू हुई और छठी मंजिल तक पहुंच गई है। सीएम के निर्देश के बाद सरकार के तमाम मंत्री मौके पर पहुंच रहे हैं। सबसे पहले कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी मौके पर पहुंचे। IBC24 से चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना है। CM शिवराज ने बैठक कर मुझे यहां आने की जिम्मेदारी दी। संसाधनों के आधार पर राहत और बचाव के कार्य में लगे हुए हैं ।

Read More : 21 दिन तक राजा जैसी जिंदगी बिताएंगे ये 5 राशि के लोग, होगी धन की छप्पर फाड़ बारिश, नए वाहन खरीदने का भी योग 

कांग्रेस के आरोप पर भड़के नरोत्तम मिश्रा

वहीं गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहली प्राथमिकता आग पर काबू पाना है। CM ने PM मोदी, अमित शाह से चर्चा की है। कांग्रेस को आरोपों का जवाब देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को हर जगह राजनीति दिखती है। कांग्रेस का कोई भी नेता यहां नहीं दिखा। पिछली बार आग लगी तो कांग्रेस सरकार थी तब क्या किया? जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच के बाद जिम्मेदारियां तय होगी।

 ⁠

Read More : Satpura Bhawan Fire Latest News : सतपुड़ा भवन आगजनी मामले को लेकर सीएम शिवराज ने बनाई जांच कमेटी, देर रात भोपाल पहुंचेगा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।