Satpura Bhawan Fire Latest News : सतपुड़ा भवन आगजनी मामले को लेकर सीएम शिवराज ने बनाई जांच कमेटी, देर रात भोपाल पहुंचेगा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर

सतपुड़ा भवन आगजनी मामले को लेकर सीएम शिवराज ने बनाई जांच कमेटी : CM Shivraj formed an inquiry committee regarding the Satpura building arson case

  •  
  • Publish Date - June 12, 2023 / 10:56 PM IST,
    Updated On - June 12, 2023 / 10:56 PM IST

भोपालः Satpura Bhawan Fire Latest News मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग पर 4 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है। बिल्डिंग के तीसरे माले में लगी आग छठवीं मंजिल तक पहुंच गई है। आग बुझाने की कोशिशें नाकाम होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एयरफोर्स की मदद मांगी है। सीएम ने PM मोदी से फोन पर की चर्चा की है। पीएम मोदी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Read More : केशकाल घाट में फिर लगा जाम, सड़क के बीचों बीच खराब हुई ट्रक, वाहनों की लगी लंबी कतार 

Satpura Bhawan Fire Latest News मुख्यमंत्री ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी में एसीएस गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव-शहरी नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव-पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी फायर शामिल हैं।

Read More : satpura bhawan fire update : सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग 6वीं मंजिल तक पहुंची, CM शिवराज ने PM मोदी से फोन पर की चर्चा 

CM शिवराज कर रहे मॉनिटरिंग

सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उनके निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड बुलाई हैं।